Pages

Tuesday, August 10, 2010

यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान ...

जीना है दुश्वार यहाँ पर
मरना है आसान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान

भाषाएँ भी हुयी सियासी, गुंडों का हथियार
तुलसी - मीर - कबीर की कीमत, दो पैसे में चार

फुटपाथों पर भटक रहे हैं, ग़ालिब और रसखान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान


बहरे बैठे सुने दादरा , गूंगे गीत सुनाये
पागल सबकी करे पैरवी , अंधे चित्र बनाये

चोर उचक्कों का होता है, रोज़ यहाँ सम्मान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान


फूलों जैसे होठों पर भी, ज़हर भरी नफरत है
बिजली के खम्भों पर पीली, और हरी नफरत है

लाल रंग में डूब गए हैं सब खाकी के थान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान


सबसे ऊँचे लोग हैं वो जो कुर्सी के बन्दे हैं
कैसा मंदिर कैसी नस्जिद सब इनके धंधे हैं

ठोकर में ईमान है इनकी जेबों में भगवान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान


नोटों की पटरी पर चलती है वोटों की रेल
बी ए पास मिलें चपरासी मंत्री चौथी फेल

दीवारों पर यहाँ लिखा है समय बड़ा बलवान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान

जीना है दुश्वार यहाँ पर
मरना है आसान
यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान


- अंजुम रहबर

4 टिप्पणियाँ:

vandana gupta said...

जीना है दुश्वार यहाँ पर मरना है आसान यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान
भाषाएँ भी हुयी सियासी, गुंडों का हथियार तुलसी - मीर - कबीर की कीमत, दो पैसे में चार
फुटपाथों पर भटक रहे हैं, ग़ालिब और रसखान यह है हिन्दुस्तान हमारा , प्यारा हिन्दुस्तान
बिल्कुल सही कहा……………आज के हालात का सटीक चित्रण्।

हिमांशु डबराल Himanshu Dabral (journalist) said...

bilkul shi chitran hai aaj ke bharat ka...

Unknown said...

aap ka dard mujhe nhi lagta ki koi samjh sakta hai

ROOPANTRAN said...

Really it's the true picture of the country. Corruption is now an acceptable way of life.